Hindi Shayri
  • Home
  • Shayari
    • Love Shayari
    • Sad Shayari
    • Sharabi Shayari
    • 15 August
  • WhatsApp Status
    • Love WhatsApp Status
    • Sad WhatsApp Status
    • Attitude WhatsApp Status
  • Good Night Shayari
  • About US
  • Privacy Policy
  • Contact US

Friday, August 14, 2020

Happy Independence Day 2020 : स्वतंत्रता दिवस पर दोस्तों को भेजें शायरी

 Daily Window     August 14, 2020     15 august     No comments   

Happy Independence Day 2020 : स्वतंत्रता दिवस पर दोस्तों को भेजें शायरी
Happy Independence Day 2020



देश में स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते सामूहिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। लेकिन इस मौके पर हम उन अमर बलदानियों को याद कर, उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। 




राष्ट्रीय पर्व के इस पावन मौके पर अन्य पर्वों की भांति लोग एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं भेजते हैं। इसी काम को और आसान बनाने के लिए हम आपके लिए यहां कुछ शायरी और संदेश यहां दे रहें जिन्हें आप दोस्तों को भेजकर 'स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।' बोल सकते हैं। 

यह भी पढ़े - 15 august par shayari - 15 अगस्त पर शायरी

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना.
-Happy Independence Day.




आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे,
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।




कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का है.
-Happy Independence Day.


यह भी पढ़े - Romantic Shayari, Love Shayari, Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिन्दी में


चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें,
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।




वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा.
-Happy Independence Day.





अब तक जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है,
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़े - कर्म फल



कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं.
-Happy Independence Day.




वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में,
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़े - Heart Touching Shayari in Hindi - दिल को छू लेने वाली हिंदी शायरी



आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आंचल निलाम नही होंगे देंगे.
-Happy Independence Day




भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ,
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।




ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं,
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं.
-Happy Independence Day.







रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान,
जान लूटा देंगे वतन पे हो जाएँगे क़ुरबान,
इसलिए हम कहते है मेरा देश महान,
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।




15 August Desh Bhakti Shayari in Hindi


मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए.
-Happy Independence Day.


यह भी पढ़े - Dil Ko Chu Jane Wali Hindi Shayari



15 अगस्त पर जोशीली शायरी


खुशनसीब है वे जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।




15 अगस्त स्पेशल शायरी
इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई.
-Happy Independence Day.



15 August Shayari Image in hindi



मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


यह भी पढ़े - bewafa shayari in hindi बेवफाई शायरी



स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के सम्मान में शायरी


चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें.
-Happy Independence Day.





स्वतंत्रता सेनानियों को नमन शायरी
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है,
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है,
दिल से तुमको नमन है करते,
ये आजाद वतन जो दिलाया है.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़े - Sad Shayari 2019



Happy 74th Independence Day 2020


आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें.
-Happy Independence Day.




दुनिया का सबसे प्यारा देश,
तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनाएंगे.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।




आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे.
-Happy Independence Day



काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


यह भी पढ़े - हास्य कविता - मजेदार व्हाट्सप्प स्टेटस



धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला,
ऐसा देश है मेरा.
-Happy Independence Day.




कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।




जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता.
-Happy Independence Day.




दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।




ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.
-Happy Independence Day.




हर तूफान को मोड़ दे दो जो हिन्दुस्तान से टकराए,
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।




आजाद भारत के लाल है हम,
आजाद शहीदों को सलाम करते हैं.
-Happy Independence Day.




देश पर जिसका खून ने खौले,
खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हैं.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।





स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार - 15 अगस्त इंडिपेंडेंस डे कोट्स हिंदी में


याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना हैं।
-Happy Independence Day.




दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद है आजाद ही रहेंगे.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।




लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा.
-Happy Independence Day.


यह भी पढ़े - मजेदार व्हाट्सप्प स्टेटस


खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में मत बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।





तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है.
-Happy Independence Day.




नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।



स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ ना पाए,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान है,
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं.
-Happy Independence Day.




15 अगस्त शायरी हिंदी में
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।




15 अगस्त पर शायरी


दिल हमारे एक हैं एक हमारी जान है,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं,
जान लुटा देंगे वतन पर हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान.
-Happy Independence Day.





74 स्वतंत्रता दिवस पर शायरी


मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।




15 August Ki Shayari hindi me


गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा.
-Happy Independence Day.



15 अगस्त शेरो शायरी


वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी है जो मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू सातों जन्म में.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।




वतन हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें,
अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें.
-Happy Independence Day.




Heart Touching Shayari on Independence Day 


सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।




जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती है गंगा,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहाँ नारा है,
वह भारत देश हमारा है.
-Happy Independence Day.


यह भी पढ़े - Best hindi shayari 2020  हिंदी शायरी



देशभक्ति के तराने गाएं,
आओ स्वतंत्रता दिवस मनाए,
दुश्मनों की है हम पर कुटिल नजर,
आतंकवाद के रूप में ढा रहे कहर.
-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।




Swatantrata Diwas Par Shayari hindi mai


तिरंगा आन है अपनी तिरंगा शान है अपनी,
न धन-दौलत न शोहरत बस तिरंगा शान है अपनी,
सभी इस बात को मन के हर एक पन्ने पर लिख लेना,
यही गीता यही बाइबल यही कुरआन है अपनी.
-Happy Independence Day.



  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Pinterest
  •  Stumble
  •  Digg
Email ThisBlogThis!Share to XShare to Facebook
Newer Post Older Post Home

0 comments:

Post a Comment

Our Facebook Page

Paise Kaise Kamaye पैसा कैसे कमाए

Popular Posts

  • Dil Ko Chu Jane Wali Hindi Shayari
  • Romantic Shayari, Love Shayari 2019 in Hindi
  • दिल को छू जाने वाली हिंदी शायरी, heart touching hindi shayari
  • हिंदी शायरी: दिल से लिखी कुछ खास शायरी के जज़्बात

Categories

  • Love Shayari (18)
  • Sad Shayari (5)

Copyright © Hindi Shayri | Powered by Blogger