15 august par shayari - 15 अगस्त पर शायरी |
15 अगस्त 2020 को भारत अपनी आजादी के 73 साल पूरे कर रहा है। कई वर्षों तक अंग्रेजों की गुलामी करने के बाद हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ था। आज़ादी के लिए हुए संघर्ष को देश कभी भूल नहीं सकता। इसलिए आज़ादी के बाद हर वर्ष हम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मानते हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी संस्थाओ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाता है। 15 अगस्त को सभी एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों को सुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है
कुछ नशा तिरंगे की आन का है , कुछ नशा मातृभूमि की शान का है ,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा , नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है .
~*~*जय हिन्द ~*~*
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में.
~*~*जय हिन्द ~*~*
Watan Hamara Mishal hai Mohabbat ki,
Todta hai Diwar Nafrat ki,
Meri khush nsibidi hai mili Jindgi is Chaman me,
Bhula na sake koi iski Khushbu Sato Janmo me.
Happy Independence Day
यह भी पढ़े- Romantic Shayari, Love Shayari, Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिन्दी में
तिरंगा देश की शान है, हर भारतीय का स्वाभिमान है,
यही है गंगा यही है हिमालय यही हिन्द का ज्ञान है,
तीन रंगो में रंगा हुआ हिंदुस्तान है.
~*~*जय हिन्द ~*~*
Tirnga Desh ki shan hai, har bhartiy ka swabhiman hai,
Yahi hai ganga yahi hai himalay yahi hind ki gyan hai,
Tin rango me ranga huaa Hindustan Hai.
Happy Independence Day
सारे जहाँ से अच्छा , हिन्दुस्तान हमारा .
हम बुलबुले है इसकी , ये गुलिस्ताँ हमारा.
~*~*जय हिन्द ~*~*
Sare Jaha Se Achha, Hindustan Hamara,
Ham Bulbule hai iski, Ye Gulistan Hamara,
Happy Independence Day
अब तक जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है,
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
~*~~स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं~~*~
सुन्दर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है
जहा जाती भाषा से बढ़कर देश प्रेम की धारा है
जहा हर जुबा पे सर्वधर्म सदभाव और जय हिन्द का नारा है
निश्छल पावन प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
~*~*जय हिन्द ~*~*
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं।
~*~~स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं~~*~
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में…
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में
~*~*जय हिन्द ~*~*
आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आंचल निलाम नही होंगे देंगे
~*~~स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं~~*~
यह भी पढ़े - Dil Ko Chu Jane Wali Hindi Shayari
भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान
~*~*जय हिन्द ~*~*
ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं
~*~~स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं~~*~
यह भी पढ़े - Sad Shayari
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान
जान लूटा देंगे वतन पे हो जाएँगे क़ुरबान
इसलिए हम कहते है मेरा देश महान
~*~~स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं~~*~
दे सलामी इस तिरंगे को, जिसमे तेरी शान है
सर हमेशा उचा रखना इसका, जब तक तुझमे जान है
~*~*जय हिन्द ~*~*
चलो फिर से वो नजारा याद करले
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो यद् करले
जिसमे बहकर पहुंची थी आजादी किनारे पर
बलिदान के लहू की वो धारा याद करले
~*~*जय हिन्द ~*~*
स्वतंत्रता दिवस पर कविता - Poem on independence day
प्यारा प्यारा मेरा देश,
सबसे न्यारा मेरा देश.
दुनिया जिस पर गर्व करे,
ऐसा सितारा मेरा देश.
चांदी सोना मेरा देश,
सफ़ल सलोना मेरा देश.
गंगा जमुना की माला का,
फूलोँ वाला मेरा देश.
आगे जाए मेरा देश,
नित नए मुस्काएं मेरा देश.
इतिहासों में बढ़ चढ़ कर,
नाम लिखायें मेरा देश.
यह भी पढ़े -bewafa shayari in hindi बेवफाई शायरी
भारत देश हमारा प्यारा,
सारे विश्व में हैं सबसे न्यारा,
अलग अलग हैं यहाँ रूप रंग,
पर सभी एक सुर में गाते,
झंडा ऊँचा रहे हमारा.
हर परदेश की अलग जुबान,
पर मिठास की उनमे शान,
अनेकता में एकता पिरोकर,
सबने मिल जुल कर देश संवारा,
लगा रहा हैं भारत सारा,
‘हम सब एक हैं’ का नारा.
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमा में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलके करें दुआ,
कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा.
भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान,
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ,
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान,
~*~~स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं~~*~
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Nice post
ReplyDelete15 अगस्त पर शायरी