1. प्यार भरी शायरी
"तुम्हारी यादों का दरिया इतना गहरा है,डूबने वाला हर शख्स तेरा दीवाना है।"
"मोहब्बत वो नगमा है जो चुपके से गूँजता है,दिल में उतर जाए तो ज़िंदगी संवर जाती है।"
2. दर्द भरी शायरी
"कितना अजीब है ये दिल का सफर,जिससे मोहब्बत की, उसी ने किया बेकरार।"
"दर्द इतना गहरा है कि दवा भी शरमा जाए,वो मिले न मिले, पर उम्र भर उसका इंतज़ार रहे।"
3. ज़िंदगी पर शायरी
"ज़िंदगी एक सफर है, इसे सहर समझो,हर रात के बाद एक नया सवेरा होता है।"
"मुश्किलें तो आएँगी, पर हौसला न हारना,क्योंकि हर तूफ़ान के बाद धूप ज़रूर निकलती है।"
4. मज़ेदार शायरी (Funny)
"वो कहती है 'शायरी मत सुनाओ',मैंने कहा 'ठीक है... गाना सुन लो!''तुम्हें देखा तो ये जाना सनम...' 😆"
"दोस्ती हो या प्यार,व्हाट्सएप्प पर 'Last Seen' देखने की आदत बुरी है यार!"
5. दोस्ती पर शायरी
"दोस्त वो नहीं जो हर वक्त साथ दे,बल्कि वो जो बिना बताए तेरी खामोशी समझ ले।"
"जिंदगी में कितने ही रिश्ते आए-गए,पर दोस्ती का एहसास हमेशा याद रहा।
6. रोमांटिक शायरी (Romantic)
"तेरी चुप्पी भी मुझसे बातें करती है,तेरी नज़रों में मेरी दुनिया बसती है।"
"मोहब्बत की राह में मिले हैं जो गम,वो भी हमें तेरे नाम से प्यारे हैं।"
7. दिल टूटने वाली (Heartbreak)
"कितने अरमान लेकर चले थे तुम्हारे पास,एक लम्हा भी नहीं दिया तुमने हमारे पास।"
"हर दर्द दे जाता है कोई न कोई सबक,पर जो दर्द तुमने दिया, वो सिखाता ही नहीं।"
8. ज़िंदगी और हौसला (Motivational)
"डर से नहीं, हौसले से मिलती है जीत,जो टूट कर बिखरा, वही बनता है शहंशाह!"
"मुश्किलें तो आएंगी, रुकना नहीं है,हर रात के बाद एक नया सवेरा है।"
IPL 2025: Punjab Kings vs Gujarat Titans – Panjab Kings won by 11 runs
9. दोस्ती पर (Friendship)
"दोस्ती वो नहीं जो हर वक्त साथ निभाए,बल्कि वो जो बिना कहे सब समझ जाए।"
"कभी खुशी कभी गम, पर दोस्ती यूँ ही बनी रहे,चाहे जितनी दूर हो, पर दिल से पास रहे।"
10. मस्ती भरी (Funny Shayari)
"प्यार हो गया है झटका सा लगा है,वो मिले न मिले, पर माँ-बाप का डंडा ज़रूर पड़ा है!"
"कहते हैं प्यार में दिमाग़ नहीं चलता,पर जो चलता है, उसका भी दिमाग़ नहीं चलता!"
11. प्रेरणादायक (Inspirational)
"हार के डर से कभी हार मत मानो,क्योंकि जीत उसी की होती है, जो लड़ना जानता है।"
"जिंदगी में कभी रुकना नहीं,चलते रहो, मंज़िल खुद मिल जाएगी।"
Also Read: दिल को छू जाने वाली हिंदी शायरी, heart touching hindi shayari
12. मौसम पर (Seasonal Shayari)
"बारिश की बूंदों सा प्यार तुम्हारा,जहाँ छू ले वहीं खुशियाँ बिखरा दे।"
"गर्मी की तपन हो या सर्दी की ठंड,तेरी याद हर मौसम में मुझे रखे चैन।"
0 comments:
Post a Comment