Hindi Shayri
  • Home
  • Shayari
    • Love Shayari
    • Sad Shayari
    • Sharabi Shayari
    • 15 August
  • WhatsApp Status
    • Love WhatsApp Status
    • Sad WhatsApp Status
    • Attitude WhatsApp Status
  • Good Night Shayari
  • About US
  • Privacy Policy
  • Contact US

Friday, January 4, 2019

Love Shayari 2019 प्यार की शायरी हिंदी में

 Daily Window     January 04, 2019     Love Shayari     1 comment   

Love Shayari 2019
Love Shayari 2019



दिल के कोने से एक आवाज़ आती है,
हमें हर पल उनकी याद आती है। 
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है ।।




राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर। 
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है ।।


परिवार का प्यार - हिंदी शायरी Hindi Shayri



मोहब्बत से तेरी मुझे इनकार नहीं, कौन कहता जान मुझे तुझसे प्यार नहीं। 
तुझसे वादा है साथ निभाने का, पर मुझे अपनी साँसों पर ऐतबार नहीं ।।




मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता , 
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता। 
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर, 
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।।





वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके। 
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये।।

Romantic Shayari in Hindi for your lover 


ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए, ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए। 
नाभुला पाएंगे हम उस हसीं पल को, जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।।


ज़िद की है दिल से कि फिर से स्कूल जाना चाहता हूँ - Hindi Shayri



प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के, 
किसी को धोखा ना दो अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा कर। 
टूट के चाहना और फिर टूट जाना सुनो,
बात छोटी सी है मगर जान निकल जाती है ।।





 सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे। 
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे ।।







ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते। 
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।।




सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना
जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना। 
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना ।।


हास्य कविता - मजेदार व्हाट्सप्प स्टेटस



जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता। 
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।।




ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती ।। 






 एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु ।।




मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।।





सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हु तो बात लिया करो ।
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा



इन दूरियों को जुदाई मत समझना
इन खामोशियो को नाराजगी मत समझना
हर हाल में साथ देंगे आपका
ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना ।।


Best hindi shayari 2018 हिंदी शायरी


मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है
जब जमाना ही पत्थर दिल है
फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है




क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरह
कभी तो याद करो चाहने वालों की तरह
हम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आये
आपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाये ।।



कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती
कुछ यादों की कसक नहीं जाती
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती ।।




वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को ।





 कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है ।


  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Pinterest
  •  Stumble
  •  Digg
Email ThisBlogThis!Share to XShare to Facebook
Newer Post Older Post Home

1 comment:

  1. Admin (SD)January 24, 2020 at 9:41 AM

    Beautiful Hindi Shayari On Love..

    ReplyDelete
    Replies
      Reply
Add comment
Load more...

Our Facebook Page

Paise Kaise Kamaye पैसा कैसे कमाए

Popular Posts

  • Dil Ko Chu Jane Wali Hindi Shayari
  • Romantic Shayari, Love Shayari 2019 in Hindi
  • दिल को छू जाने वाली हिंदी शायरी, heart touching hindi shayari
  • हिंदी शायरी: दिल से लिखी कुछ खास शायरी के जज़्बात

Categories

  • Love Shayari (18)
  • Sad Shayari (5)

Copyright © Hindi Shayri | Powered by Blogger